नाम नही काम का लोकतन्त्र

क्या आप जानते है की बालिका गृह कांड का उद्भेदन social audit से हुआ था ।सामाजिक अंकेक्षण ( Social audit) : समाज को भी तभी अपने उत्तरदायित्व का सम्यक बोध होगा, जागरूकता आएगी, जन भागीदारी व निगरानी बढ़ेगी एवं लोकतंत्र की सार्थकता सिद्ध होगी।

अमेरिका के संविधान में भी कुछ ऐसे अनुच्छेद वर्णित हैं जो इस तथ्य को प्रतिपादित करते हैं कि यदि सरकारी तंत्र, न्याय व प्रशासनिक व्यवस्था भ्रष्ट हो जाए तो सामान्य नागरिक एकजुट होकर यथासंभव प्रयास करें परिवर्तन के लिए जिससे उन सभी राष्ट्रीय व मानवीय मूल्यों की रक्षा हो सके , और यदि आवश्यक हो तो विद्रोह भी।हर सार्वजनिक कार्य का Social audit जरुरी हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *